LIVE HINDUSTAN
Beauty हेयर ग्रोथ के लिए DIY एग हेयर वॉश
अंडे में प्रोटीन और बायोटिन होते हैं जो बालों की मजबूती और वृद्धि में सहायक होते हैं।
बालों के लिए अंडा
अंडे का हेयर वॉश बनाने के लिए 1-2 कच्चे अंडे और शहद/नारियल तेल की जरूरत होती है।
घरेलू तरीका
अंडे को फेंटें और शहद या नारियल तेल मिलाएं। यह मिश्रण बालों को पोषण देगा।
ऐसे बनाएं
बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक मिश्रण को लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ दें।
बालों में लगाएं
Video: Pexels गुनगुने पानी से बालों को धोएं, अंडे की गंध से बचने के लिए माइल्ड शैम्पू का उपयोग करें।
बालों को धोएं
सप्ताह में 1-2 बार इस हेयर वॉश का उपयोग करें, बालों की वृद्धि में सुधार होगा।
हेयर ग्रोथ
अंडे के हेयर वॉश से बाल सिल्की और चमकदार बनते हैं, साथ ही स्कैल्प की सेहत में भी सुधार होता है।
फायदे
यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। अपने हेयर केयर रूटीन में बदलाव करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें।
नोट
नेचुरल सुंदरता का राज: विटामिन C मास्क
Click Here