LIVE HINDUSTAN
Beauty रूखी त्वचा के लिए ग्लिसरीन है बेस्ट, ऐसे लगाएं
सर्दियों के मौसम में स्किन ड्राइनेस एक कॉमन और मेजर प्रॉब्लम है। स्किन को कई बार मॉइश्चराइज करने के बाद भी वो रूखी और बेजान नजर आती है।
स्किन ड्राइनेस
ऐसे में आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है, साथ ही स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग भी नजर आती है।
ग्लिसरीन
ग्लिसरीन के कई फायदे भी हैं। टैनिंग से परेशान हैं तो ग्लिसरीन लगा सकते हैं। इसके अलावा यह स्किन को एक्सफोलिएट भी करती है।
फायदे
ड्राई स्किन पर रिंकल्स और फाइन लाइंस जल्द ही नजर आने लगते हैं। ऐसे में ग्लिसरीन आपके लिए बेस्ट है।
एंटी एजिंग
Video: Pexels ग्लिसरीन को सीधे स्किन पर लगाना भी सही नहीं है क्योंकि इससे त्वचा चिपचिपी नजर आती है और ऐसे में डस्ट चिपकने लगती है।
कैसे लगाएं?
आप ग्लिसरीन में गुलाब जल मिलाकर लगा सकते हैं। स्किन मॉइश्चराइज भी रहेगी और ग्लो भी आएगा।
गुलाबजल
इसके अलावा अपने डेली मॉइश्चराइजर के साथ भी ग्लिसरीन को मिलाकर लगा सकते हैं।
मॉइश्चराइजर
Video: Pexels
इतना ही नहीं, आप घरेलू तरीके पसंद करती हैं तो अपने फेस पैक्स में भी ग्लिसरीन को मिला सकते हैं।
फेस पैक में
यदि आप फटे होंठों से परेशान रहती हैं तो भी ग्लिसरीन लगा सकती हैं। इससे होंठ सॉफ्ट और शाइनी रहेंगे।
फटे होंठों के लिए
ग्लास स्किन सीक्रेट: तीन चीजों से बनाएं फेस मास्क
Click Here