By Shubhangi Gupta
PUBLISHED September 18, 2023

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

बॉलीवुड में गणेश चतुर्थी: ऐसे सजीं शिल्पा और सोनाली

देशभर में गणेश चतुर्थी खूब धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन घर-घर गणपति बप्पा विराजते हैं और 10 दिनों तक खास पूजा-आराधना की जाती है।

गणेश चतुर्थी

बॉलीवुड में भी इस त्योहार की खूब धूम रहती है। तमाम फिल्मी सितारे घर में बप्पा का स्वागत करते हैं और उन्हें पूजते हैं।

बॉलीवुड में भी धूम

Instagram: iamsonalibendre

इस दौरान एक्ट्रेसेस खूब सजती-संवरती हैं और पूरी मस्ती और आस्था के साथ यह त्योहार मनाती हैं।

सजना-संवरना

Instagram: shraddhakapoor

हर साल की तरह इस बार भी शिल्पा ने धूमधाम से बप्पा का स्वागत किया और एथनिक लुक में कमाल लग रही हैं। उन्होंने डार्क ग्रीन सूट के साथ लहरिया प्रिंट का दुपट्टा कैरी किया है।

शिल्पा शेट्टी

Instagram: htcity

शिल्पा हर साल परिवार के साथ पूरी एक्साइटमेंट और खुशी से यह त्योहार मनाती हैं, यह उनकी पुरानी परंपरा है।

परंपरा

Instagram: theshilpashetty

वहीं, साउथ सुपरस्टार राम चरण और उपासना भी अपनी नन्ही परी के साथ इस बार पहली गणेश चतुर्थी मना रहे हैं।

साउथ स्टार

Instagram: htcity

सोनाली बेंद्रे भी हाल ही में ट्रेडिशनल ग्रीन साड़ी में नजर आईं और उनकी मराठी नथ लुक में चार चांद लगा रही है।

सोनाली बेंद्रे

Instagram: instantbollywood

सारा अली खान भी धूमधाम से गणेश उत्सव मनाती हैं और इस दौरान एक से एक खूबसूरत सूट्स भी पहनती हैं।

सारा अली खान

Instagram: saraalikhan95

श्रद्धा भी बप्पा के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं और धूमधाम से यह त्योहार मनाती हैं।

श्रद्धा कपूर

Instagram: shraddhakapoor

सिद्धिविनायक मंदिर में पहुंचे उर्फी और प्रतीक सहजपाल

Click Here
457678261031170