By Shubhangi Gupta
PUBLISHED November 21, 2023

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

Guess who: टीवी से फिल्मों तक, इस हसीना के हैं चर्चे!

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की और दमदार पहचान हासिल कर ली है। ये हसीना भी उन्हीं में से एक है।

बॉलीवुड

टीवी सीरियल्स से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली इस हसीना के बॉलीवुड गलियारों में चर्चे जोरों पर रहते हैं, पहचाने आप?

पहचाने आप?

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि मृणाल ठाकुर हैं। ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि वो अपनी फैशन से भी सभी को इंप्रेस कर लेती हैं।

मृणाल ठाकुर

Instagram: mrunalthakur

मृणाल ठाकुर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बेहद कम समय में ही इंडस्ट्री में उन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई है।

लोकप्रियता

Instagram: mrunalthakur

सुपर 30, जर्सी और सीता रामम समेत कई फिल्मों में मृणाल काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें कई वेब सीरीज भी की हैं।

करियर

Instagram: mrunalthakur

बात मृणाल के फैशन की करें तो वो उसमें कभी पीछे नहीं रहती हैं। अपने स्टाइल के दम पर वो कान फिल्म फेस्टिवल तक पहुंच चुकी हैं।

फैशन सेंस

Instagram: mrunalthakur

वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल और बोल्ड आउटफिट्स तक, मृणाल हर एक आउटफिट को बखूबी स्टाइल करती हैं और छा जाती हैं।

फैशनिस्टा

Instagram: mrunalthakur

आउटफिट से लेकर मेकअप, हेयरस्टाइल और ज्वेलरी तक, मृणाल के लुक्स में हर एक चीज एकदम परफेक्ट होती है।

स्टाइल डीवा

Instagram: mrunalthakur

मृणाल की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है जो उनपर खूब प्यार बरसाते हैं। कई लड़कियां उनके स्टाइल को फॉलो करती हैं।

फैन फॉलोइंग

Instagram: mrunalthakur

तमन्ना भाटिया का एयरपोर्ट लुक देख फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

Click Here
457678261031170