By Shubhangi Gupta
PUBLISHED January 24, 2023

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

कास्टिंग काउच का दर्द झेल चुकीं ये हसीनाएं

यह चकाचौंध से भरी फिल्म इंडस्ट्री का काला सच है जिसमें महिलाओं को घटिया काम मजबूरी में करने पड़ते हैं, जिनके लिए वह बिल्कुल तैयार नहीं होतीं।

कास्टिंग काउच

Instagram: egupta

कई अभिनेत्रियां अच्छी फिल्में हाथ से निकल जाने के डर से इसके लिए तैयार भी हो जाती हैं।

मजबूरी

Instagram: radhikaofficial

इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच नई बात नहीं है। कई अभिनेत्रियां इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि वो कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं। 

एक्ट्रेसेस

Instagram: surveenchawla

विद्या बॉलीवुड में एक मंझी हुई कलाकार हैं लेकिन बॉलीवुड की शेरनी भी इस दर्द से गुजर चुकी है।

विद्या बालन

Instagram: balanvidya

इंडस्ट्री में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना भी अपने करियर के शुरुआती दौर में इस दर्द से गुजर चुकी हैं।

कंगना रनौत

Instagram: kanganaranaut

राधिका को भी शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच से गुजरना पड़ा था।

राधिका आप्टे

Instagram: radhikaofficial

ममता 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने फिल्म चाइना गेट के दौरान राजकुमार संतोषी पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।

ममता कुलकर्णी 

Photo: Instagram

स्वरा अक्सर बड़े मुद्दों पर आवाज उठाती रही हैं। उन्होंने अपने साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर भी आवाज बुलंद की थी।

स्वरा भास्कर

Instagram: reallyswara

फिल्म हेट स्टोरी 2 में अपना दीवाना बना देने वालीं सुरवीन भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं।

सुरवीन चावला

Instagram: surveenchawla

बोल्ड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार ईशा भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं।

ईशा गुप्ता

Instagram: egupta

'पठान' की बीवी के ग्लैम लुक्स

Click Here