By Shubhangi Gupta
PUBLISHED Jan 10, 2025

LIVE HINDUSTAN
Health

सर्दियों में पानी की कमी पूरी करने के लिए खाएं ये चीजें

सर्दियों में अक्सर पानी की कमी हो जाती है जिससे ऊर्जा में कमी आती है और अन्य समस्याएं भी होने लगती हैं। ऐसे में कुछ चीजों को अपनी डाइट में जरूर शामिल कर सकते हैं।

हाइड्रेशन है जरूरी

फल: संतरा, कीवी और अमरूद जैसे फल विटामिन C से भरपूर होते हैं और हाइड्रेशन में भी मदद करते हैं।

1

सेब: आयरन, फाइबर और विटामिन C से भरपूर, सेब भी हाइड्रेशन में मदद करता है।

2

टमाटर: लाइकोपीन के साथ पानी की उच्च मात्रा, टमाटर हाइड्रेशन के लिए उत्तम है।

3

पालक: आयरन और विटामिन A के साथ, पालक हाइड्रेशन में भी सहायक है।

4

दही: प्रोबायोटिक्स के साथ हाइड्रेशन के लिए दही एक उत्तम विकल्प है। दिन के समय में जरूर खा सकते हैं।

5

हर्बल चाय: ग्रीन टी या कैमोमाइल जैसी हर्बल चाय पीने से हाइड्रेशन में मदद मिलती है।

6

सलाद: गाजर, मूली, खीरा और चुकंदर की सलाद भी शरीर को हाइड्रेट रखती है। दिन में खाने से पहले या साथ में जरूर खाएं।

7

Photo: Adobe Stock

दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पीना ना भूलें। इसके अलावा व्यायाम और नींद पर भी ध्यान दें, स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी है।

अन्य टिप

यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। आहार में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले विशेषज्ञ से उचित सलाह जरूर लें।

नोट

हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए अपनाएं ये 10 आदतें

Click Here