By Mohit
PUBLISHED March 24, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

IPL में रोहित शर्मा की 5 सबसे लंबी पारी

इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलने वाले स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीरो रन पर आउट हो गए थे।

आउट

Source: Insta

यह 18वीं बार था जब रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

बिना खाता

Source: Insta

ऐसे में हम आपको आज रोहित शर्मा के आईपीएल करियर की 5 संबसे लंबी पारी की जानकारी दे रहे हैं। आइए जानते हैं।

जानिए

साल 2012 में रोहित के बल्ले से केकेआर के खिलाफ 109 रन की पारी निकली थी।

2012

Source: Insta

2024 में रोहित ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 63 गेंद में 105 रन की पारी खेली थी।

2024 में 105

Source: Insta

साल 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोहित ने 98 रन की पारी खेली थी।

2015 में 98 रन

Source: Insta

साल 2018 में मुंबई इंडियंस के इस धाकड़ ओपनर ने 94 की पारी खेली थी।

2018 में 94 रन

Source: Insta

रोहित ने आईपीएल 2011 में 48 गेंद में 87 की पारी खेली थी।

2011 में 87 रन

Source: Insta

बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल में अबतक कुल 37 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 29.59 की औसत से कुल 6628 रन बना चुके हैं।

ओवरऑल

Source: Insta

37 वार्षीय रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में कुल 43 अर्धशतक दर्ज हैं।

अर्धशतक

Source: Insta

IPL के 6 सबसे बड़े टीम टोटल

Click Here