By Mohit
PUBLISHED March 22, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

IPL 2025 में ये प्रेजेंटर बिखेरेंगी जलवा

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा। दर्शकों को एकबार फिर दुनिया की ये सबसे बड़ी टी-20 लीग देखने को मिल रही है।

25 मई तक

क्रिकेटर्स तो सभी का ध्यान खींचते हैं मगर फीमेल स्पोर्ट्स प्रेजेंटर भी अपने चुलबुले और ग्लैमरस अंदाज से सभी का ध्यान खींच लेती हैं।

अंदाज

आज हम आपको आईपीएल 2025 की फीमेल प्रेजेंटर से मिलवा रहे हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ये।

मिलिए

Source: Insta

बीसीसीआई अध्यक्ष की बहू और जानी-मानी प्रेजेंटर मयंती लैंगर भी जलवा बिखेरती नजर आएंगी।

मयंती

Source: Insta

एक्ट्रेस, मॉडल और प्रेजेंटर साहिबा बाली भी किसी अप्सरा से कम नहीं। वे भी आईपीएल में अपनी एंकरिंग के जरिए सभी का ध्यान खींचने की कोशिश करेंगी।

साहिबा बाली

Source: Insta

स्वेधा सिंह बहल भी आईपीएल के 18वें सीजन में बतौर प्रेजेंटर काम करती नजर आने वाली हैं।

बहल

Source: Insta

खूबसूरत एंकर नशप्रीत सिंह भी इस टूर्नामेंट में जलवा बिखेरती नजर आने वाली हैं। नशप्रीत पहले भी आईपीएल में बतौर प्रजेंटर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

नशप्रीत

Source: Insta

भावना बालाकृष्णन भी आईपीएल 2025 के फीमेल प्रेजेंटर में शामिल हैं।

भावना बालाकृष्णन 

Source: Insta

भावना टीवी एंकर, क्रिकेट कमेंटेटर, वीडियो जॉकी, प्लेबैक सिंगर और डांसर भी हैं।

वीजे भी हैं भावना

Source: Insta

IPL 2025: सभी टीमों के सबसे उम्रदराज प्लेयर्स

Click Here