टू-व्हीलर निर्माता कंपनी KTM ने 390 ड्यूक का अपडेटेड 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है।
लॉन्च
Photo: KTM
कंपनी ने अपडेटेड मॉडल में नए फीचर के साथ ब्लैक कलर ऑप्शन भी दिया है।
नए फीचर
Photo: KTM
एक्स-शोरूम कीमत 2,95,000 रुपए रखी है जो कि पिछले मॉडल जितनी ही है।
कीमत
Photo: KTM
क्रूज कंट्रोल और क्रॉल फंक्शन फीचर इसे पहले के मुकाबले और ज्यादा एडवांस बनाते हैं।
एडवांस
Photo: KTM
390 ड्यूक का अपडेटेड 2025 मॉडल में सेफ्टी के लिए एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर भी जोड़ दिए गए हैं।
कंट्रोल
Photo: KTM
ये बाइक अब ऑरेंज मेटैलिक, अटलांटिक ब्लू ही नहीं बल्कि एबोनी ब्लैक कलर ऑप्शन में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
तीन कलर
Photo: KTM
ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो 185mm तो सीट हाइट 8301mm है। कंपनी ने इस बाइक में 5 इंच टीएफटी डिस्प्ले दी है।
डिस्प्ले
Photo: KTM
टीएफटी डिस्प्ले स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आती है। खास बात ये है कि इसमें स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज करने के लिए टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी
Photo: KTM
इस बाइक में एलईडी डीआरएल ट्विन हैंडलैंप सेटअप और 17 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।
डीआरएल
Photo: KTM
कंपनी ने इस बाइक में 399 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है।