By Arti Tripathi
PUBLISHED May  25, 2023

LIVE HINDUSTAN
Fashion

अदिति Vs मौनी: किसका Cannes लुक है बेस्ट?

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर अपने ग्लैमरस लुक से चर्चाओं में हैं।

मौनी और अदिति

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में दूसरी बार शिरकत की है। उन्होंने इवेंट के पहले लुक की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

अदिति राव

Insta:aditiraohydari

कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने फर्स्ट डे लुक के लिए अदिति ब्लू कलर के स्टाइलिश गाउन में नजर आईं। 

ब्लू गाउन

Insta:aditiraohydari

ब्लू कलर के इस ऑफ शोल्डर गाउन में अदिति का ग्लैम लुक फैशन वर्ल्ड में छाया हुआ है। एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ व्हाइट हील्स को कैरी किया।

कमाल का लुक

Insta:aditiraohydari

वहीं एक्ट्रेस मौनी रॉय ने पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। एक्ट्रेस कान्स में अपने ग्लैमरस लुक से हुस्न की बिजलियां गिरा रही हैं।

ग्लैमरस गर्ल

Insta:imouniroy

बीते दिन एक्ट्रेस ने कान्स के चौथे लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। आइवरी कलर के इस फेयरीटेल गाउन में मौनी कहर बरपा रही थीं।

मौनी बनीं सिंडरेला

Insta:imouniroy

कान्स के चौथे लुक के लिए मौनी ने आइवरी स्ट्रैपलेस गाउन कैरी किया था। एक्ट्रेस के इस फैदर स्टाइल आउटफिट की खूब तारीफ हुई।

फैदर गाउन

Insta:imouniroy

मौनी ने कान्स के दूसरे लुक के लिए हैवी फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ एंबेलिश्ड ऑफ शोल्डर ब्रालेट टॉप कैरी किया था। एक्ट्रेस का ये लुक भी बेहद ग्लैमरस और आईकॉनिक दिखा।

दूसरा लुक

Insta:imouniroy

मौनी ने इस लुक को सटल मेकअप और स्लीक हेयरस्टाइल के साथ कंपलीट किया था। एक फैन ने उनके इस लुक को देख कमेंट में लिखा-'गोल्डन डॉल।'

गोल्डन डॉल

Insta:imouniroy

मौनी हो या अदिति दोनों ही एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही हैं।

स्टाइलिश ब्यूटीज

'जरा हटके-जरा बचके' एक्ट्रेस सारा अली खान के समर लुक्स

Click Here