By Mohit
PUBLISHED April 5, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

क्रिकेटर जिन्हें वाइफ से मिला ‘धोखा’

क्रिकेटर्स खेल के अलावा अक्सर पर्सनल लाइफ के वजह से भी काफी चर्चा में रहते हैं। 

चर्चा में रहते हैं

कुछ क्रिकेटर्स तो ऐसे भी रहे जिन्हें प्यार हुआ फिर शादी भी की मगर अंत में सिर्फ 'धोखा' मिला।

सिर्फ मिला धोखा

आज हम आपको ऐसे ही दो क्रिकेटर्स की वाइफ से मिलवा रहे हैं जिन्होंने अपने ही पति के दोस्त को अपना हमसफर बना लिया।

जानिए कौन हैं ये क्रिकेटर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी। निकिता कार्तिक संग शादी के बावजूद उनके साथी खिलाड़ी मुरली विजय संग अफेयर में थीं।

कार्तिक और निकिता

Photo: SocialMedia

जब कार्तिक को इसबारे में पता चला तो उन्होंने निकिता से तलाक ले लिया। तलाक के बाद निकिता ने मुरली विजय संग शादी कर ली थी।

पता चलते ही

Photo: SocialMedia

वहीं दिनेश 2012 में हुए इस तलाक के बाद काफी टूट चुके थे। करीब 3 साल बाद उन्होंने स्‍क्‍वॉश प्‍लेयर दीपिका पल्‍लीकल से दूसरी शादी कर ली थी।

3 साल बाद दूसरी शादी

Photo: SocialMedia

श्रीलंका के पूर्व विस्फोटक ओपनर तिलकरत्ने दिलशान का दर्द भी दिनेश कार्तिक की तरह ही प्रतीत होता है।

दिलशान का दर्द भी कार्तिक जैसा

Photo: SocialMedia

दिलशान की वाइफ निलांका विथेंज का भी दिलशान के साथी क्रिकेटर उपुल थरंगा संग अफेयर था।

साथी क्रिकेटर संग

Photo: SocialMedia

कई साल एकसाथ खेले दिलशान को जब उपुल थरंगा की इस हरकत का पता चला तो तलाक लेने का फैसला लिया।

पता चलने के बाद तलाक

Photo: SocialMedia

यही नहीं दिलशान ने बेटे को भी अपना नाम देने से इनकार कर दिया था। ऐसे में बेटा मां के साथ रहता है। निलांका विथेंज ने दिलशान संग तलाक के बाद उपुल संग शादी कर ली थी।

तलाक के बाद शादी

Photo: SocialMedia

LSG के मालिक संजीव गोयनका की वाइफ से मिलिए

Click Here