By Navaneet Rathaur
PUBLISHED April 11, 2025

LIVE HINDUSTAN
Faith

पूजा करते समय इन 3 चीजों का गिरना होता है अशुभ

सनातन धर्म में पूजा-पाठ का काफी महत्व है। किसी भी शुभ कार्य को प्रारंभ करने से पहले पूजा-पाठ अनिवार्य होता है।

पूजा-पाठ का महत्व

पूजा-पाठ के दौरान अनहोनी

कई बार पूजा-पाठ करते समय कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे मन में सवाल आता है कि आने वाले समय में क्या होने वाला है?

ज्योतिष शास्त्र में पूजा से संबंधित कुछ चीजों का हाथ से गिरना अशुभ माना जाता है। आइए जानते हैं पूजा के समय किन चीजों का हाथ से गिरना अशुभ होता है?

पूजा में चीजों का गिरना

अगर पूजा करते समय अचानक दीपक गिर जाए, तो अशुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में दीपक का हाथों से गिरना अनहोनी का संकेत देता है।

दीपक

पूजा करते समय अगर किसी वजह दीपक गिर जाता है, तो भूल चूक के लिए माफी मांगते हुए दोबारा दीपक जला देना चाहिए।

दीपक गिर जाए तो क्या करें?

कई बार अचानक हाथों से प्रसाद गिर जाता है। इसे भी ज्योतिष शास्त्र में अपशगुन माना जाता है।कहा जाता है कि प्रसाद का गिरना कार्यों में बाधा आना का संकेत माना जाता है।

प्रसाद गिरना

प्रसाद गिरने पर इसे उठाकर माथे पर लगाएं। इसके बाद खा लें या किसी गमले में रख दें।

प्रसाद गिर जाए तो क्या करें?

अगर पूजा करते समय सिंदूर की डिब्बी हाथ से गिर जाए, तो समझिए कि आने वाले समय में परिवार या पति पर कोई संकट आने वाला है।

सिंदूर का गिरना

गिरे हुए सिंदूर को हटाने के लिए कभी भी पैर या झाडू ना लगाएं। इसे  साफ कपड़े से उठाकर डिब्बी में कर लें या सिंदूर जल में प्रवाहित कर दें।

सिंदूर गिर जाए तो क्या करें?

यह जानकारी सिर्फ मान्याताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

नोट

Hanuman Janmotsav: हनुमान जी को पान का बीड़ा क्यों अर्पित किया जाता है?

Click Here