LIVE HINDUSTAN
Business जल्द ATM और UPI से निकलेगा PF का पैसा
एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने पीएफ विड्रॉल प्रोसेस में बड़ा बदलाव किया है। नए बदलाव के बाद अब विड्रॉल काफी आसान होने जा रहा है।
बदलाव
अब आप जल्द ही ATM और UPI से PF का पैसा निकाल सकेंगे।
जल्द
बीते 26 मार्च को श्रम और रोजगार मंत्रालय की सेक्रेटरी सुमिता डावरा ने नए प्रोसेस पर ये अहम जानकारी साझा की थी।
बीते महीने ही
सेक्रेटरी सुमिता डावरा ने बताया था कि UPI और ATM से PF का पैसा निकालने की लिमिट 1 लाख रुपये रहेगी।
लिमिट
यह सुविधा इस साल मई के आखिरि हफ्ते में या फिर जून की शुरुआत में कर्मचारियों को मिलने लगेगी।
मई या जून
कर्मचारियों को इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए डेबिट कार्ड की तरह ही EPFO विड्रॉल कार्ड मुहैया करवाया जाएगा।
कार्ड की सुविधा
ये कार्ड कर्मचारी के पीएफ अकाउंट से लिंक होगा। इसके जरिए कर्मचारी ATM मशीनों से सीधे अपने PF का पैसा निकाल सकेंगे।
डायरेक्ट
वहीं UPI से क्लेम सेटलमेंट के लिए कर्मचारी को अपने PF अकाउंट को UPI से लिंक करना होगा।
लिंक
Video: Fauxles/Pexels लिंक करने के बाद ही कर्मचारी अपने PF खाते में मौजूद रकम को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे।
ट्रांसफर
आपको बता दें कि मौजूदा व्यवस्था में क्लेम सेटलमेंट (ऑनलाइन क्लेम) की प्रोसेस में 2 हफ्ते तक लग जाते हैं।
सेटलमेंट
आपको बता दें कि PF विड्रॉल के लिए अब कैंसिल चेक और पासबुक की जरूरत खत्म कर दी गई है। वहीं एम्प्लॉयर अप्रूवल की अनिवार्यता भी हटा दी गई है।
अनिवार्यता
दुनिया की सबसे यंग प्रधानमंत्री से मिलिए
Click Here