PUBLISHED
December 6, 2021

LIVE HINDUSTAN

महाबलेश्वर में लें इन एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा

Travel

महाबलेश्वर महाराष्ट्र की एक बेहद खूबसूरत जगह है। महाबलेश्वर दुनिया के सबसे सुंदर हिल स्टेशन्स में से एक है। 

महाबलेश्वर

महाबलेश्वर अपने मंदिरों और खूबसूरत जगहों के लिए जितना फेमस है, उतना ही ये अपनी एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी फेमस है।

महाबलेश्वर में एडवेंचर

अगर आप महाबलेश्वर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो महाबलेश्वर जाकर इन चीजों का मजा लेना ना भूलें।

महाबलेश्वर में ये करें

महाबलेश्वर के तपोला में आप ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं। तपोला गांव में कई और भी रोमांचक एक्टिविटीज भी करवाई जाती हैं। 

ट्रैकिंग

pexels:kelly

महाबलेश्वर जाकर जिपलाइनिंग जरूर ट्राई करें। ये रोमांचकारी गतिविधि आपको बेशक पसंद आएगी।

जिप लाइनिंग

महाबलेश्वर में रॉक क्लाइंबिंग सबसे मजेदार एक्टिविटीज में से एक है। आप एक एडवेंचर प्रेमी हैं, तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है।

रॉक क्लाइंबिंग

महाबलेश्वर के सबसे ऊर्जावान और रोमांचक खेलों में से एक कयाकिंग है। ये काफी मजेदार खेल है।

कयाकिंग

ये एक तरह की पैराग्लाइडिंग है। इस एक्टिविटी को करते वक्त आपके साथ एक गाइड होता है, जो आपकी उड़ने में मदद करता है।

टैंडम जंप

महाबलेश्वर में कई वॉटर एक्टिविटीज भी करवाई जाती हैं। यहां आप वॉटर रैपलिंग, वॉटर जोरबिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा भी ले सकते हैं।

वॉटर एक्टिविटीज

मजा लें एडवेंचर का

आप भी महाबलेश्वर जा कर ये सभी एडवेंचर एक्टिविटीज जरूर ट्राई करें।

इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए क्लिक करें