By Mohit
PUBLISHED April 8, 2025

LIVE HINDUSTAN
News

इन तीन को सबसे स्मार्ट मानते हैं मस्क

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं।

बेहद चर्चित शख्सियत

Source: Insta

हाल में एलन मस्क ने ऐसे तीन व्यक्तियों का जिक्र किया था जिन्हें वे सबसे ज्यादा बुद्धिमान मानते हैं। आइए जानते हैं ये तीन लोग कौन हैं।

सबसे ज्यादा बुद्धिमान

Source: Insta

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन के मुताबिक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस काफी बुद्धिमान हैं।

जेफ बेजोस

Source: Insta

एलन के मुताबिक जेफ बेजोस ने कई मुश्किल और महत्वपूर्ण कामों को अंजाम दिया है। मस्क के मुताबिक ये बेजोस की 20 साल की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है।

20 साल की कड़ी मेहनत

Source: Insta

मस्क और बेजोस की कंपनियां – स्पेसएक्स (SpaceX) और ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) एक दूसरे की प्रतिद्वंदी कंपनियां मानी जाती है। इसके बावजूद एलन ने बेजोस की तारीफ की।

प्रतिद्वंदी

Source: Insta

एलन ने ओरैकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन को तो दुनिया का सबसे बुद्धिमान शख्स करार दिया। एलन ने बताया कि वे और एलिसन काफी अच्छे दोस्त हैं।

ओरैकल के को-फाउंडर

Source: Insta

मस्क की नजर में तीसरे बुद्धिमान शख्स गूगल के को-फाउंडर और सीईओ लैरी पेज हैं।

लैरी पेज

Source: Insta

लैरी पेज के लिए एलन ने कहा कि 'कुछ हद तक, स्मार्ट वही होता है, जो स्मार्ट काम करता है।'

स्मार्ट काम करते हैं

Source: Insta

एशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी-ब्रिज

Click Here