हर महिला की चाहत है कि लंबे समय तक उनके बाल काले और घने रहें लेकिन समय के साथ-साथ कई कारणों से बाल सफेद होने लगते हैं।
काले घने बाल
कई बार अचानक किसी पार्टी में जाने से पहले भी सफेद बालों का ख्याल परेशान कर देता है। सफेद बालों को छिपाने के लिए कुछ खास हैक्स अपना सकते हैं।
कैसे छिपाएं
फ्रेंच ब्रेड
मार्केट में ऐसे कई हेयर स्प्रे मौजूद हैं जो बालों को इंस्टेंट काला करते हैं। आप किसी भी अच्छे ब्रांड का रूट कवर अप हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें।
स्प्रे
हेयर स्प्रे के अलावा एक ऑप्शन हेयर स्पॉन्ज ब्रश भी है। कभी भी किसी पार्टी में निकलने से पहले आप सफेद बालों को हेयर स्पॉन्ज पेन या स्टिक की मदद से कवर कर सकते हैं।
हेयर स्पॉन्ज पेन
प्रोडक्ट्स के अलावा आप पार्टीशन भी बदल सकते हैं। जिस साइड आपके बाल ज्यादा सफेद नजर आ रहे हैं आप उस तरफ पार्टीशन करने से बचें।
पार्टीशन बदलें
फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल भी बालों को छिपाने का एक खास हैक है। इस हेयरस्टाइल में बाल एक दूसरे में मिक्स होने के कारण सफेद बालों को छिपा देते हैं या फिर सफेद नजर नहीं आते।
फ्रेंच ब्रेड
बीच वेव्स हेयरस्टाइल भी सफेद बालों को छिपाने का एक बेहतरीन हैक है। इस तरह के हेयरस्टाइल दिखने में बहुत सुंदर नजर आते हैं और ये ट्रेंड में भी खूब हैं।
बीच वेव्स
किसी पार्टी में रेडी होने के लिए आपके पास ज्यादा वक्त नहीं है तो आप मसकारा या आइशैडो से भी ग्रे हेयर्स को कवर अप कर सकती हैं।