By Arti Tripathi
PUBLISHED March 23, 2023

LIVE HINDUSTAN
Lifestyle

सफेद जूतों को चमकाने के ट्रिक्स 

फैशन की दुनिया में व्हाइट शूज इन दिनों फैशन ट्रेंड में हैं। यह दिखने में काफी कूल लगते हैं, लेकिन सफेद जूते बड़ी जल्दी ही गंदे नजर आने लगते हैं, जो दिखने में अच्छे नहीं लगते।

व्हाइट शूज

आइए व्हाइट शूज को साफ करने के आसान टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानते हैं, जिससे आप सफेद जूतों को काफी हद तक बेदाग और साफ-सुथरा रख सकते हैं।

कैसे साफ करें?

Pexels:Cottonbro

सफेद जूतों पर लगे जिद्दी दाग को साफ करने में नेल पेंट रिमूवर काफी मदद करता है। इसके लिए रूई की मदद से जूते पर नेल पेंट रिमूवर लगा लें और जूतों को साबुन से साफ कर लें।

नेल पेंट रिमूवर

आप टूथपेस्ट की मदद से भी सफेद जूतों को चमका सकते हैं। इसके लिए पहले गीले कपड़े से जूतों को साफ कर लें। इसके बाद ब्रश की मदद से जूतों पर टूथपेस्ट लगा दें।

टूथपेस्ट

अब थोड़ी देर के लिए जूतों को रख दें। अब ब्रश की मदद से जूतों को रगड़कर साफ कर लें और साफ पानी से जूतों को धो लें।

क्लीनिंग टिप्स

ज्यादा गंदे हो चुके व्हाइट शूज को नींबू की मदद से साफ किया जा सकता है। इसके लिए नींबू के रस को रुई की मदद से जूतों पर लगाएं और ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

नींबू का रस

व्हाइट शूज की गंदगी का सिरके और बेकिंग सोडा की मदद से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए आधा कप सिरका में एक चौथाई चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर घोल तैयार करें।

सिरका और बेकिंग सोडा

अब इस मिश्रण से सफेद जूतों पर लगे दाग को साफ करें। इससे जूतों पर लगे दाग-धब्बे  गायब हो जाएंगे और जूतों की चमक बढ़ जाएगी।

जूतों के दाग

जूतों को साफ करने के लिए बोरेक्स पाउडर और बेकिंग सोडा का पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को जूतों पर लगाएं और ब्रश की मदद से हल्के हाथों से जूतों को साफ करें।

बोरेक्स पाउडर 

जूतों को साफ करने के बाद उसे अच्छे से एक साफ और सूखे कपड़े से पोछ लें, ताकि कपड़ा जूते में मौजूद नमी को सोख लें।

जूतों को सुखाएं

इडली मेकर को चुटकियों में साफ करने के हैक्स 

Click Here