By Dheeraj Pal
PUBLISHED April 16, 2025

LIVE HINDUSTAN
Faith

वैशाख माह में कर लें ये छोटे-छोटे काम, बनेंगे हर कार्य

हिंदू धर्म में वैशाख माह का काफी महत्व है। इस माह को कई लोग माधव मास भी कहते हैं।

वैशाख माह

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख माह में मुख्य रूप से भगवान श्रीकृष्ण व विष्णु जी की आराधना की जाती है।

कृष्ण की आराधना

वैशाख माह में कुछ कार्य ऐसे हैं जिन्हें करना बेहद शुभ माना जाता है। चलिए इन कार्यों के बारे में जानते हैं।

क्या करें

वैशाख माह में पूजा-पाठ ,स्नान और दान का बहुत महत्व है। 

पूजा-पाठ करें

इस माह तेज धूप में राहगीरों के लिए प्याऊ लगवाना या उन्हें शीतल जल पिलाना पुण्यदायी होता है।

प्यासे को पानी पिलाएं

इसके साथ ही पशु-पक्षियों के लिए भी दाना-पानी रखना बेहद पुण्य का काम माना जाता है।

पशु-पक्षियों को दाना खिलाएं

इस माह जूते-चप्पल का दान करना बहुत शुभ माना जाता है।

जूते-चप्पल का दान 

इससे न केवल सौभाग्य  बढ़ता है बल्कि कुंडली में मौजूद खराब शनि की स्थिति में भी सुधार होता है।

लाभ

इस माह में जमीन पर सोना अच्छा माना जाता है। क्योंकि यह विनम्रता और तपस्या का प्रतीक भी है।

जमीन पर सोएं

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें। 

नोट

इस तारीख को जन्मे बच्चे बनते हैं अधिकारी!

Click Here