LIVE HINDUSTAN
Faith लड्डू गोपाल के कमरे में न रखें ये 5 चीजें, होता है अशुभ!
लड्डू गोपाल की सेवा करने को बहुत ही पुण्य कर्म माना जाता है। उनकी देखभाल एक छोटे बच्चे की तरह ही की जाती है।
पुण्य कर्म
वास्तु शास्त्र के मुताबिक आप अगर घर में लड्डू गोपाल रखते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
वास्तु का ध्यान
वास्तु की मानें, तो आप जिस कमरे में लड्डू गोपाल रखते हैं, तो वहां पर कुछ चीजों को रखने से बचना चाहिए। चलिए जानते हैं।
क्या न रखें
टूटी-फूटी मूर्तियां घर में नकारात्मक ऊर्जा को लेकर आती है। ऐसे में लड्डू गोपाल के पास ऐसी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए।
टूटी-फूटी मूर्तियां
लड्डू गोपाल जिस कमरे में रहते हों, उनके पास गंदे या पहने हुए कपड़े नहीं रखने चाहिए।
गंदे कपड़े न रखें
जब भी लड्डू गोपाल को भोग लगाएं, तो भोग लगाने के 10 मिनट के अंदर ही थाली वहां से हटा लें क्योंकि भोग लगाने के बाद थाली जूठी हो जाती है।
जूठी थाली
जिस कमरे में लड्डू गोपाल रखते हैं, उस कमरे में सजावटी वस्तुएं न रखें।
सजावटी वस्तुएं भी न रखें
बहुत से लोग घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए कोई चमत्कारी पत्थर या फिर कुछ लकी चीजें रखते हैं।
रत्न वाली धातु न रखें
लेकिन लड्डू गोपाल के कमरे में इन चीजों को न रखें। क्योंकि जिस कमरे में स्वंय वो विराजते हैं, वहां वातावरण सुखमय और सकारात्मक बना रहता है।
वजह
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।
नोट
मृत्यु पंचक में कौन से 5 काम न करें!
Click Here