LIVE HINDUSTAN
Beauty चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए DIY स्क्रब
टैनिंग, पिंपल्स और रिंकल्स के अलावा चेहरे पर अनचाहे बाल भी एक कॉमन और मेजर प्रॉब्लम है।
फेशियल हेयर्स
इनसे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं फेशियल हेयर रिमूवल क्रीम, वैक्सिंग और ना जाने कितने प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
स्किन को नुकसान
ऐसे में आप घर पर ही फेशियल हेयर रिमूवल स्क्रब बना सकती हैं, इनके साइड इफेक्ट्स ना के बराबर होते हैं।
DIY स्क्रब
कॉफी के साथ ऑलिव ऑयल, चीनी और चुटकीभर हल्दी मिला लें। अब इस तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूख जाने के बाद रगड़ते हुए हटाएं।
कॉफी
Video: Pexels चीनी में पानी डालकर उसे पका लें और ठंडा होने के बाद उसमें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। जब यह वैक्स की तरह चिपकने लगे तो रगड़ते हुए हटा लें।
नींबू और चीनी
बेसन और दही भी अनचाहे बाल हटाने में मदद करेंगे। दही और बेसन के पैक से स्क्रब करें और बाद में पानी से साफ कर लें।
दही, बेसन
ओट्स और शहद का स्क्रब भी कारगर है। इसे चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें और बाद में पानी से साफ कर लें।
ओट्स और शहद
पपीते को मैश कर लें और उसमें चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और स्क्रब करें, बाद में पानी से साफ कर लें।
पपीता
चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। इसके अलावा आप इनमें से किसी भी चीज से एलर्जिक हैं तो उसे इस्तेमाल करने से बचें।
नोट
जया किशोरी की खूबसूरती का राज...
Click Here