By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 25, 2025

LIVE HINDUSTAN
Lifestyle

पुरानी चीजों से सजाएं आरती की थाली, Tips

नवरात्रि के पावन 9 दिनों में माता दुर्गा की पूजा और आरती दोनों ही की जाती है। ऐसे में लोग सुंदर आरती की थाली रखना पसंद करते हैं।

नवरात्रि

आरती की थाली मार्केट में भी सजी हुई मिलने लगी है लेकिन आप घर पर ही इसे आसानी से सजा सकती हैं। 

आरती की थाली

घर में कई ऐसी चीजें होती हैं तो सजावट के काम आ सकती है। जैसी पुरानी राखी, सितारे, गोटा या चूड़ियां। चलिए बताते हैं सजाने का तरीका।

पुरानी चीजें

instagram: diyhackspage

पुरानी राखियों की मोतियां रखी हो या फिर कुछ मोतियां लें। इनसे आरती की थाली सजाएं। वेलवेट पेपर लगाकर फिर मोती चिपकाएं।

मोती वाली थाली

instagram: diyhackspage

आरती की थाली पर सितारे से भी सजावट कर सकती हैं। वेलवेट पेपर लगाकर डिजाइन बना लें और फिर सितारे से इसे सजाएं।

सितारा डिजाइन

instagram: diyhackspage

आरती के लिए स्वास्तिक थाली भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको स्वास्तिक खरीदने होंगे और कुछ सितारे चिपकाकर थाली सजाएं।

स्वास्तिक थाली

instagram: diyhackspage

सात या पांच दीया जलाने के लिए सिंपल फूल वाली आरती थाली बना सकती हैं। गेंदा या गुलाब के फूल को किनारे लगाएं और बीच में दीपक।

फूल थाली

instagram: diyhackspage

मोती, मिरर, लेस से सजी ये आरती थाली सुंदर लग रही हैं। इस तरह की थाली आप भी सजा सकती हैं। ये अच्छी लगेगी।

मिरर आरती थाली

instagram: diyhackspage

छोटे नकली फूलों से भी आप आरती की थाली सजा सकते हैं। इसे इस तरह की डिजाइन में लगाकर डेकोरेट करें।

छोटे फूल वाली थाली

instagram: diyhackspage

पुरानी राखी से भी आप आरती की थाली सजा सकती हैं। पुरानी राखियों के फूल, ऊं, गोटा निकालकर थाली पर चिपका लें। 

राखी से सजाएं

instagram: diyhackspage

घर के मंदिर के लिए बनाएं रंगोली, 8 डिजाइन

Click Here