आपका चेहरा ग्लोइंग है लेकिन सर्द मौसम से आपके होंठ फट गए हैं तो ये आपकी ब्यूटी में दाग की तरह नजर आते हैं।
लिप ब्यूटी
सर्द मौसम की वजह से रूखे हो गए होठों की नमी वापिस लाने के लिए हम आपको एक खास DIY लिप बाम के बारे में बता रहे हैं। इसे आप आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं।
विंटर लिप बाम
चॉकलेट लिप बाम होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाता है। इसे बनाने के लिए कुछ ही चीजों की जरूरत है जो आपको आसानी से मिल सकती हैं।
चॉकलेट लिप बाम
इसे बनाने के लिए 1 चम्मच व्हाइट वैक्स, 1 छोटा चम्मच कोको पाउडर, 2 चम्मच मीठे बादाम का तेल, कुछ बूंदे पेपरमिंट ऑयल।
क्या चाहिए
व्हाइट वैक्स को अच्छे से पिघला लें। जब ये अच्छे से पिघल जाए तो इसमें कोको पाउडर मिक्स करें। इसे तब तक मिक्स करते रहें जब तक ये पूरी तरह से वैक्स में मिल ना जाए।
कैसे बनाएं
इसके बाद इस मिश्रण में पेपरमेंट ऑयल की कुछ बूंदे और बादाम ऑयल अच्छे से मिक्स करें।
पेपरमेंट, बादाम ऑयल
अब इस तैयार मिश्रण को एक कंटेनर में स्टोर कर लें। इस तरह से आपका केमिकल फ्री लिप बाम तैयार है।
स्टोर करें
अगर आपके होंठ बहुत रूखे हैं तो आप इस लिप बाम को दिन में 3-4 बार लगाएं। इसके अलावा आप सोने से पहले भी इस लिप बाम को लगाकर सोएं।