प्लेन साटिन साड़ियों में कहर ढ़ाना दिशा पाटनी का सिग्नेचर स्टाइल बन गया है। उनके दो लेटेस्ट लुक्स खूब पसंद किए जा रहे हैं, एक वेस्टर्न और दूसरा ये साड़ी लुक।
दिशा पाटनी
Elle लिस्ट अवॉर्ड्स के लिए दिशा का ये लुक सबसे स्टनिंग नजर आया। इस कटआउट व्हाइट गाउन में वे स्टनर दिखीं।
अवॉर्ड लुक
दिवाली के मौके पर दिशा का ये दिवाली स्पेशल लुक उन्होंने फैंस संग शेयर किया। फैंस ने दिशा के इस लुक पर शानदार कमेंट्स भी किए।
दिवाली स्पेशल
एक यूजर ने दिशा के इस दिवाली स्पेशल लुक को लेकर कमेंट में लिखा, ‘पटाखे तो बैन है ना?’
पटाखा
Heading 3
वेस्टर्न लुक की बात करें तो इस लुक में दिशा अपनी कर्वी बॉडी को खूब फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
सेंशुअस लुक
दिशा पाटनी अवॉर्ड नाइट में फ्लॉलेस ब्यूटी दिखीं। दिशा के मिनिमल लुक ने आकर्षित किया।
फ्लॉलेस ब्यूटी
इन दिनों कटआउट ड्रेसेज खूब ट्रेंड में हैं। दिशा पाटनी की फिट बॉडी पर इस स्टाइल की ड्रेसेज खूब फबती हैं।
कटआउट ड्रेस
व्हाइट गाउन के साथ स्टेटमेंट डायमंड नेकलेस्ट और स्ट्ड ज्वेलरी ने दिशा के लुक में चार-चांद लगा दिए।
स्टेटमेंट ज्वेलरी
फिल्मों से ज्यादा दिशा फैशन शोज और फोटोशूट्स में छाई रहती हैं। उन्हें बॉलीवुड की सुपरमॉडल कहना गलत नहीं होगा।