By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 26, 2025

LIVE HINDUSTAN
Fashion

धनश्री के पार्टी परफेक्ट लुक्स करें ट्राई

धनश्री वर्मा इन दिनों अपने तलाक को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस सभी चीजों को चुप्पी साधे हुए हैं और अपने काम पर ध्यान दे रही हैं।

धनश्री वर्मा

Instagram: dhanashreeverma

धनश्री का फैशन सेंस कमाल का है और उनके स्टाइलिस लुक्स सभी को पसंद आते हैं। एक्ट्रेस वेस्टर्न लुक्स में ग्लैमरस दिखती हैं।

फैशन सेंस

Instagram: dhanashreeverma

धनश्री वर्मा कई ऐसे आउटफिट्स कैरी करती हैं, जो पार्टी के लिए परफेक्ट होते हैं। उनके लुक्स से आप भी पार्टी के लिए फैशन टिप्स ले सकती हैं।

पार्टी परफेक्ट लुक्स

Instagram: dhanashreeverma

धनश्री ने ब्लू कलर की बॉडीकॉन ड्रेस कैरी की है। इस तरह की हाई स्लिट ड्रेस आप भी किसी पार्टी के लिए आप चुन सकती हैं।

बॉडीकॉन ब्लू

Instagram: dhanashreeverma

ऑरेंज कलर के ऑफ शोल्डर टॉप के साथ धनश्री ने आसमानी रंग की शॉर्ट स्कर्ट कैरी की है। इस पर उन्होंने मैचिंग सैंडल पहनी है।

स्कर्ट-ऑफ शोल्डर टॉप

Instagram: dhanashreeverma

पार्टी के लिए शिमर ड्रेस टाइप कुछ पहनना चाहती हैं तो धनश्री की तरह गोल्डन गाउन कैरी करें। इसमें वह सुंदर दिख रही हैं।

गोल्डन गाउन

Instagram: dhanashreeverma

स्लिट स्टाइल में रेड कलर का ऑफ शोल्डर गाउन धनश्री को हॉट लुक दे रहा है। इस तरह का पार्टी ड्रेस आप पहन सकती हैं।

स्लिट रेड गाउन

Instagram: dhanashreeverma

स्ट्रैप स्टाइल में ऑफ शोल्डर फ्लोरल लुक गाउन धनश्री ने कैरी किया है। इस तरह का गाउन आप पार्टी के लिए चुन सकती हैं।

फ्लोरल गाउन

Instagram: dhanashreeverma

गोल्डन-शिमर स्टाइल में वन साइडेड शोल्डर ड्रेस धनश्री ने पहनी हुई है। पार्टी के लिए आप भी शॉर्ट स्टाइल ड्रेस ले सकती हैं।

वनपीस ड्रेस

Instagram: dhanashreeverma

पार्टी के लिए ग्रे कलर की शॉर्ट ड्रेस एक्ट्रेस ने कैरी की है। उन्होंने ओपन हेयर स्टाइल और हाई हील्स के साथ ये लुक कंप्लीट किया है।

ग्रे शॉर्ट ड्रेस

Instagram: dhanashreeverma

नवरात्रि: लाल साड़ी में दिखेंगी गजब, ऐसे करें कैरी

Click Here