देवउठनी एकादशी पर करें ये उपाय, दूर होगी पैसों की तंगी
By Navaneet Rathaur PUBLISHED Nov 17, 2023
देवउठनी एकादशी के दिन चातुर्मास समाप्त होता है और श्रीहरि विष्णु योग निद्रा से जागते हैं।
देवउठनी एकादशी
आइए देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की कृपा पाने और सभी मनोकामना पूरे करने वाले उपायों के बारे में जानते हैं।
विशेष उपाय
शास्त्रों के अनुसार, देवउठनी एकादशी के दिन पीपल के पेड़ पर जल और कच्चा दूध अर्पित करने के साथ ही घी का दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
पीपल के पेड़ की पूजा
देवउठनी एकादशी के दिन श्री हरि के मंदिर जाना चाहिए और भगवान को पीले फूल, मूली, आंवला और खीर में तुलसी के पत्तों को डालकर भोग लगाना चाहिए।
विष्णु जी के मंदिर जाएं
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को सौंफ का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से व्यापार में तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
व्यापार में तरक्की
मान्यता है कि उत्पन्ना एकादशी के दिन गरीबों और असहाय लोगों को भोजन जरूर कराना चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख-समृ्द्धि का आगमन होगा।
गरीबों को भोजन कराएं
शास्त्रों के अनुसार, एकादशी के दिन भगवान विष्णु के सामने नौमुखी दीपक और एक अखंड ज्योत जलाने से व्यापार या नौकरी में आ रही सभी दिक्कतें दूर होती हैं।
कार्य क्षेत्र में सफलता
मान्यता है कि पैसों की तंगी से परेशान व्यक्ति को एकादशी के दिन श्री हरि के आगे घी का दीपक जलाकर पूर्व दिशा में मुख करके गीता के ग्यारहवें अध्याय का पाठ करना चाहिए।
आर्थिक तंगी से मुक्ति
एकादशी के दिन शाम को तुलसी जी के आगे घी का दीपक जलाकर पौधे की 7 परिक्रमा और मंत्रों का जाप करना चाहिए।
तुलसी जी की पूजा
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:
ये है मंत्र
यह जानकारी सिर्फ मान्याताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।