LIVE HINDUSTAN
Faith देवउठनी एकादशी: विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन..मांगलिक कार्य कब से शुरू?
Pic Credit: Shutterstock चार माह की योग निद्रा के बाद भगवान विष्णु कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी देवउठनी एकादशी को जागेंगे।
श्रीहरि की योग निद्रा
Pic Credit: Shutterstock इस साल 29 जून को देवशयनी एकादशी पर श्री हरि विष्णु योग निद्रा में चले गए थे, इसके बाद से ही शादी-विवाह जैसे मंगल कार्य स्थगित थे।
देवशयनी एकादशी
Pic Credit: Shutterstock आइए आपको बताते हैं कि मंगल कार्य दोबारा से कब शुरू हो रहे हैं।
मंगल कार्य
Pic Credit: Shutterstock इस साल देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को मनाई जाएगी।
देवउठनी एकादशी 2023
Video Credit: Pexels देवउठनी एकादशी के साथ ही चातुर्मास का समापन हो जाएगा।
चातुर्मास
Pic Credit: Shutterstock इसके साथ शादी-विवाह, मुंडन, गृह-प्रवेश जैसे शुभ कार्य प्रारंभ हो जाएंगे।
शादी-विवाह..
देवशयनी एकादशी के बाद 27 नवंबर से लग्न-विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है।
लग्न कब से शुरू?
लोग खरमास से पहले तक शादी-विवाह करते हैं। इस साल 16 दिसंबर को खरमास शुरू हो रहा है।
खरमास 2023
Pic Credit: Shutterstock यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।
नोट
देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु को क्या भोग लगाएं?
Click Here 457678261031170