जसप्रीत बुमराह की जमकर धुनाई करने वाले करुण नायर का ऐसा है IPL करियर
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में वह वाकया देखने को मिला जो बहुत कम बार देखने को मिलता है।
दिल्ली बनाम मुंबई मैच
Pic Credit: Social Media
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर पिटाई कर दी।
बुमराह की पिटाई
Pic Credit: Social Media
उन्होंने जसप्रीत बुमराह की 9 गेंदों का सामना किया और 26 रन बना दिए। इतना ही नहीं, जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में ही करुण नायर ने 18 रन बना दिए थे।
9 गेंदों में 26 रन
Pic Credit: Social Media
करुण नायर ने पूरे मैच में 40 गेंदों पर 89 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी की बदौलत एक वक्त तो लग रहा था कि दिल्ली अपना यह मुकाबला जीत लेगी, लेकिन नायर के आउट होते ही यह टीम ढह गई और मुंबई इंडिंयंस ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।
89 रनों की बेहतरीन पारी
Pic Credit: Social Media
दिल्ली कैपिटल्स भले यह मैच हार गई हो, लेकिन इस टीम के बल्लेबाज करुण नायर ने अपनी बैटिंग से जरूर दिल जीत लिया। आइए आज हम आपको करुण नायर के आईपीएल करियर के बारे में बताते हैं।
बल्लेबाजी से जीता दिल
Pic Credit: Social Media
करुण नायर ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2013 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया था। तब वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे।
2013 में किया था आईपीएल डेब्यू
Pic Credit: Social Media
इसके बाद से अब तक करुण नायर ने आईपीएल के कुल 77 मैच खेले हैं, जिसकी 69 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला है।
69 पारियों में बल्लेबाजी
Pic Credit: Social Media
करुण नायर ने इन 69 पारियों में 24.77 की औसत और 130.89 की स्ट्राइक रेट के साथ 1585 रन बनाए हैं।
औसत, स्ट्राइक रेट और रन
Video Credit: Social Media
करुण नायर ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 11 अर्धशतक लगाए हैं। नायर ने अपने आईपीएल करियर में 173 चौके और 44 छक्के लगाए हैं।