By Shubhangi Gupta
PUBLISHED November 11, 2023

LIVE HINDUSTAN
Beauty

डैंड्रफ से राहत: नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये एक चीज

डैंड्रफ एक कॉमन और मेजर प्रॉब्लम है जिसका सामना लगभग हर व्यक्ति को करना पड़ता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं।

डैंड्रफ

खराब लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, बालों की देखभाल ना करना, भरपूर पोषण ना मिलना आदि। सर्दियों में स्कैल्प ड्राई होने की वजह से भी डैंड्रफ हो जाती है।

कारण

ऐसे में जरूरी है कि आप बालों में नियमित ऑयलिंग करें। तेल मालिश से ना सिर्फ आप रिलेक्स फील करेंगे बल्कि बालों को भी पोषण मिलेगा।

ऑयलिंग

Video: Pexels

बालों की मजबूती, ग्रोथ और शाइन के लिए नारियल तेल काफी असरदार है। यह कहना गलत नहीं होगा कि तमाम हेयर प्रॉब्लम्स के लिए यह रामबाण इलाज है।

नारियल तेल

डैंड्रफ की समस्या से राहत पाने के लिए आप नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगा सकते हैं।

कपूर

कपूर में एंटी-फंगल, एंटी बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो बालों को संक्रमण से दूर रखते हैं।

फायदे

एक कटोरी में नारियल तेल लें और उसमें 4-5 कपूर की गोलियों को क्रश करके अच्छे से मिला लें।

कैसे लगाएं?

शैंपू करने से आधा या एक घंटे पहले इस मिश्रण को गर्म कर बालों में लगा लें, कुछ दिनों में असर दिखने लगेगा।

शैंपू से पहले

ब्यूटी मंत्रा: ये है रश्मिका का फेवरेट DIY फेसपैक!

Click Here