By Shubhangi Gupta
PUBLISHED March 18, 2023

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

निखिल की दुल्हनिया बनीं दलजीत कौर, कमाल का है ब्राइडल लुक

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर बीते कई दिनों से अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं। आखिरकार वो शादी के बंधन में बंध चुकी हैं।

दुल्हन बनीं दलजीत

Instagram: dalljeitkaur

दलजीत कौर की वेडिंग फोटोज और उनका ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर झट से वायरल हो गया है।

वेडिंग फोटोज

Instagram: dalljeitkaur

दलजीत ने अपनी शादी में व्हाइट कलर का खूबसूरत लहंगा पहना जिसके साथ लाल रंग का दुपट्टा लुक में चार चांद लगा रहा है।

ब्राइडल लुक

Instagram: dalljeitkaur

दलजीत ने अपने ब्राइडल लुक को एलिगेंट और स्लीक ज्वैलरी के साथ कंपलीट किया है।

लगीं कमाल

Instagram: dalljeitkaur

वहीं, दूल्हे राजा निखिल ने भी व्हाइट वेडिंग आउटफिट चुना है और दोनों साथ में कमाल लग रहे हैं।

दूल्हे राजा

Instagram: dalljeitkaur

शादी की इन खूबसूरत फोटोज में दलजीत और निखिल दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं और साथ ही कपल गोल्स भी दे रहे हैं।

परफेक्ट कपल

Instagram: dalljeitkaur

दलजीत और निखिल ने अपने बच्चों, परिवारवालों और खास दोस्तों की मौजूदगी में एक दूसरे का हाथ थामा है।

नया परिवार

Instagram: dalljeitkaur

निखिल और दलजीत दोनों की ही ये दूसरी शादी है। दलजीत का एक बेटा है तो पहली शादी से निखिल की दो बेटियां हैं।

दूसरी शादी

Instagram: dalljeitkaur

दलजीत और निखिल की वेडिंग फोटोज काफी वायरल हो रही हैं और फैंस इन्हें ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

हैप्पी कपल

Instagram: dalljeitkaur

Lovebirds: खुलेआम पति को 'लिपलॉक' करती दिखी ये एक्ट्रेस

Click Here