LIVE HINDUSTAN
Cricket वॉर्नर की समुद्र किनारे पत्नी संग हॉलिडे मस्ती
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर उन प्लेयर्स में शामिल हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
एक्टिव
Instagram: davidwarner31
वॉर्नर के कई वीडियोज और फोटोज अक्सर वायरल होते रहे हैं। वॉर्नर बेहतरीन प्लेयर होने के साथ ही बेस्ट पिता भी हैं।
वायरल
Instagram: davidwarner31
वे अक्सर अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर अपनी फैमिली के साथ हॉलिडे एन्जॉय करते हैं।
अक्सर
Instagram: davidwarner31
वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए पत्नी और बच्चों संग हॉलिडे मस्ती की फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों को फैन्स का जबरदस्त प्यार मिल रहा है।
मस्ती
Instagram: davidwarner31
इस तस्वीर में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर अपनी तीनों बेटियों और पत्नी के साथ स्विमिंग पूल में जमकर मस्ती कर रहे हैं।
स्विमिंग पुल
Instagram: davidwarner31
डेविड वॉर्नर ने समुद्र किनारे भी अपना खूब सारा समय परिवार के साथ व्यतीत किया। इस दौरान उनकी खुशी देखते ही बन रही है।
खूब
Instagram: davidwarner31
वॉर्नर अपनी तीनों बेटियों को बेहद लग्जरी लाइफ मुहैया करवाते हैं। बेटियों के नाम आइवी, इंडी और इसिया है।
बेटियां
Instagram: davidwarner31
पत्नी संग समुद्र किनारे ड्रिंक्स एन्जॉय करते वॉर्नर। इसलिए तो वॉर्नर को फैमिली मैन कहा जाता है।
पत्नी संग
Instagram: davidwarner31
समुद्र किनारे बेटी के साथ वॉर्नर कुकिंग करते हुए। वॉर्नर को कुकिंग का भी काफी शौक है।
कुकिंग
Instagram: davidwarner31
बता दें कि डेविड वॉर्नर की पत्नी अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देती हैं। वे भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
पत्नी भी एक्टिव
Instagram: davidwarner31
livehindustan.com/web-stories/sports/
इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए क्लिक करें
livehindustan.com/web-stories/