LIVE HINDUSTAN
Cricket IPL में सभी को इन कीर्तिमान का इंतजार
दुनिया की सबसे बड़ी और पॉपुलर टी-20 लीग आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है।
आगाज
Source: Insta
आईपीएल के 17वें सीजन में दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ था। दर्शक इसबार भी भरपूर मनोरंजन की उम्मीद कर रहे हैं।
मनोरंजन
Source: Insta
दर्शक आईपीएल में कुछ ऐसे कीर्तिमान का भी इंतजार कर रहे हैं जो कि अबतक नहीं देखे गए हैं। आइए जानते हैं ये क्या हैं?
इंतजार
आईपीएल के इतिहास में अबतक कोई भी टीम एक पारी में 300 प्लस का टोटल नहीं बना सकी है। बीते सीजन में ऐसा हो जाता मगर सनराइजर्स हैदराबाद चूक गए।
300 प्लस
सनराइजर्स हैदराबाद ने बीते सीजन आरसीबी के खिलाफ 15 अप्रैल को 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे।
बीते सीजन
Source: Insta आपको बता दें कि आईपीएल में अबतक 8 बार 260 रन से बड़े टीम टोटल बनाए जा चुके हैं।
260+ इतनी बार
Source: Insta कोई भी बल्लेबाज आईपीएल के इतिहास में अबतक एक सीजन में 1000 रन नहीं बना सका है।
1000 रन
Source: Insta आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली 2016 में इस कीर्तिमान के करीब थे मगर वे 27 रन से चूक गए थे।
नजदीक थे कोहली
Source: Insta आरसीबी के फैन्स टीम को पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहेंगे। टीम ने 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेला है मगर खिताब न पा सकी।
बेसब्री से इंतजार
Source: Insta
IPL 2025: सभी कप्तानों की सैलरी पर एक नजर
Click Here