By Pooja Bajaj
PUBLISHED Nov 02, 2023

LIVE HINDUSTAN
Beauty

सर्दियों में चेहरे पर नारियल तेल लगाने के फायदे 

सर्द मौसम में त्वचा का खास ध्यान ना रखा जाए तो झुर्रियां या पिगमेंटशन जैसे एजिंग साइन नजर आने लगते हैं।

झुर्रियों से परेशान

ऐसे में आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर शुष्क हवाओं से होने वाले स्किन डैमेज से बच सकते हैं। 

बचाव के लिए

सबसे पहले तो ऑर्गेनिक नारियल तेल का ही त्वचा पर इस्तेमाल करें।  इससे आपकी स्किन को भरपूर पोषण मिलेगा।

ऑर्गेनिक नारियल तेल

अगर आप 2 चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर रोजाना लगाएं तो इससे झुर्रियों की समस्या खत्म हो सकती है।

कैसे लगाएं

अगर आपकी त्वचा एक्सट्रीम ड्राई रहती है तो आप कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदों में नारियल तेल मिक्स करें। 15 मिनट तक इससे चेहरे की मसाज करें आपके चेहरे पर नमी बरकरार रहेगी।

ड्राई स्किन

सर्दियों के मौसम में स्क्रब के लिए आप एक या आधा चम्मच कॉफी में थोड़ा सा नारियल तेल मिलकार स्क्रब करें। इससे त्वचा की डेड स्किन भी साफ हो जाएगी और चेहरा ड्राई भी नहीं होगा।

 स्क्रब 

रात में सोने से पहले नारियल तेल की मसाज करके सोएं। इससे चेहरे पर रातभर नमी बनी रहेगी और त्वचा अच्छे से रिपेयर भी होगी।

सोने से पहले

अगर आप चेहरे पर एंटी ऐजिंग संबंधी दिक्कतों से परेशान हैं तो आप नारियल तेल में कुछ बूंदे एप्पल साइडर विनेगर की मिक्स करें। इस मिश्रण के मसाज से आपको राहत मिलेगी।

एंटी ऐजिंग

Winter Skin: रूखी त्वचा के लिए ये तेल है बेस्ट

Click Here