By Pooja Bajaj
PUBLISHED  Nov 20, 2023

LIVE HINDUSTAN
Beauty

 डैमेज बालों को ऐसे बनाएं सिल्की और स्ट्रॉन्ग 

हेयर स्ट्रेटनर और हेयर कर्लिंग आयरन जैसे टूल्स बालों को डैमेज कर उनकी नेचुरल चमक छीन लेते हैं।

डैमेज हेयर

स्टाइलिंग टूल का बार-बार इस्तेमाल करने से बालों के झड़ने और डलनेस जैसी दिक्कतें होने लगती है। इन बेजान बालों की ज्यादा केयर करने की जरूरत होती है।

बेजान बाल

इन बेजान बालों को हेल्दी और चमकदार बनाने के लिए हम आपको कुछ घरेलू हेयर मास्क बता रहे हैं। इनके इस्तेमाल से बेजान बालों को सिल्की और स्ट्रॉन्ग बनाया जा सकता है।

उपाय

शहद और नारियल तेल बालों के रुखेपन को दूर करने में सहायक हैं। दो-दो चम्मच शहद और नारियल तेल मिक्स करें और 30 मिनट तक बालों पर लगाएं। इसके बाद बाल धो लें।

शहद और नारियल तेल

1 पका हुआ एवोकाडो और 1 पक्का हुआ केला लें। दोनों का पल्प निकालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इस मिश्रण को बालों पर आधा घंटा लगाएं और फिर बाल अच्छे से धो लें।

एवोकाडो और केला

1/4 दही में एक अंडा डालें। इसे अच्छे से मिक्स करें। इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर स्प्लिट एंड्स तक लगाएं। इसे आधा घंटा लगा छोड़ दे और फिर बाल अच्छे से शैंपू कर लें।

दही और अंडा

एक पके हुए एवोकाडो के पल्प में दो चम्मच जैतुन का तेल अच्छे से मिक्स करें। इस मिश्रण को स्कैल्प से लेकर सारे बालों में लगाएं। आधा घंटा लगा रहने दें और फिर बाल शैंपू कर लें।

जैतुन और एवोकाडो

नारियल का दूध बालों को चमकदार बनाने और भरपूर पोषण देने में सहायक है। एक कटोरी नारियल के दूध में थोड़ा सा शहद मिक्स कर बालों पर लगाने से बाल सिल्की और स्ट्रॉन्ग बनते हैं।

नारियल का दूध

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के 5 उपाय

Click Here
457678261031170