LIVE HINDUSTAN
Entertainment Chhath Puja 2023: भोजपुरी एक्टर्स ने तस्वीरों के जरिए दी बधाई
महापर्व छठ पूजा के लिए इंडस्ट्री के सितारे भी भक्ती भाव में डूबे नजर आए। कई भोजपुरी एक्टर्स ने धूमधाम से छठ त्यौहार मनाया।
छठ पूजा 2023
बालिका बधु फेम एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने छठ पूजा को धूमधाम से मनाया और पूजा-अर्चना करते हुए कई तस्वीरें शेयर भी की।
नेहा मर्दा
अक्षरा सिंह ने अपने छठ स्पेशल शूट की कई क्लिक्स और वीडियो को फैंस संग शेयर कर छठ पर्व की बधाई दी।
अक्षरा सिंह
जानी मानी भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी ने छठ पूजा की इस तस्वीर को शेयर कर फैंस को बधाई दी।
रानी चटर्जी
एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने छठी मईया की पूजा के लुक में कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसके अलावा इस खास पर्व के मौके पर उन्होंने फैंस के बीच परफॉर्म भी किया।
ट्रेडिशनल लुक
अक्षरा सिंह ने छठ पूजा स्पेशल शूट का ये वीडियो भी शेयर किया। इसमें उनका लुक बहुत खूबसूरत नजर आया।
अक्षरा का वीडियो
एक्टर रवि किशन ने इस महापर्व की बधाई घाट की ये फोटो शेयर करते हुए दी है।
घाट की तस्वीर
एक्ट्रेस मोनालिसा ने छठ के मौके पर फैंस के लिए अपने ट्रेडिशनल लुक में कराए गए शूट की तस्वीरें शेयर की।
मोनालिसा
"हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं"
Click Here 457678261031170