By Mohit
PUBLISHED October 23, 2021

LIVE HINDUSTAN
Auto

Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक

काफी डिमांड

युवाओं के बीच रॉयल इन्फील्ड बाइक्स की काफी ज्यादा डिमांड है। 

सबसे सस्ती बाइक

अगर आप रॉयल इन्फील्ड की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि इस कंपनी की सबसे सस्ती और महंगी बाइक कौन-सी है।

Bullet 350 

Royal Enfield Bullet 350 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। यह बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

कीमत

इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 1.38 लाख रुपये से 1.60 लाख रुपये के बीच है।

346 सीसी इंजन 

इस बाइक की खासियतों की बात करें तो इसमें 346 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 19.36 PS की पॉवर और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

सिंगल चैनल एबीएस

इस बाइक में डिस्क ब्रेक और ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं। ये बाइक सिंगल चैनल एबीएस के साथ आती है।

Pexels: Ricardo Esquivel

Continental GT 650

इस कंपनी की सबसे मंहगी बाइक Continental GT 650 है। ये बाइक कुल पांच वेरिएंट में उपलब्ध है।

कीमत

इस बाइक की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 2.98 लाख रुपये से 3.20 लाख रुपये के बीच है।

648 सीसी का इंजन

बाइक की खासियतों की बात करें तो इसमें 648 सीसी का इंजन लगा है जो कि 47.65 PS की पॉवर और 52 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

डबल डिस्क

Continental GT 650 में डबल डिस्क ब्रेक और ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं।

इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए क्लिक करें
livehindustan.com/Auto