By Dheeraj Pal
PUBLISHED March 22, 2025

LIVE HINDUSTAN
Faith

चैत्र नवरात्रि में ये 10 कार्य नहीं करने चाहिए?

यदि नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योति जला रहे हैं, तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाएं।

अखंड ज्योति

नौ दिनों तक व्रत रखने वालों को इन नौ दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए।

नींबू न काटें

नवरात्रि के 9 दिन बहुत पवित्र होते हैं इस दौरान लहसुन-प्याज से युक्त भोजन न करें।

प्याज-लहसुन न खाएं

नवरात्रि में काले रंग के कपड़े, चमड़े की बनी बेल्ट, नहीं पहनना चाहिए।

काले कपड़े न पहनें

नौ दिन तक दाढ़ी, नाखून, बाल नहीं काटने चाहिए। इससे व्रती को दोष लगता है।

बाल न काटें

इसके अलावा व्रती को बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए। 

बिस्तर पर न सोएं

अगर नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाई है तो उसमें निरंतर तेल या घी डालते रहें।

निरंतर जले ज्योति

आखिरी दिन इसे स्वत: ही बुझने दें, खुद से फूंक मारकर न बुझाएं।

बुझाएं नहीं

दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं तो इसका उच्चारण सही करें, नहीं तो माता के क्रोध का प्रकोप झेलना पड़ सकता है। 

प्रकोप न झेलें

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें। 

नोट

शनिवार को पीपल पर जल चढ़ाने से क्या होता है?

Click Here