By Navaneet Rathaur
PUBLISHED March 31, 2025

LIVE HINDUSTAN
Faith

नवरात्रि में करें इस स्तोत्र का पाठ, हर मनोकामना होगी पूरी

चैत्र नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो गई है। मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान शक्ति की देवी मां दुर्गा स्वर्ग लोक से धरती लोक पर अपने भक्तों का कल्याण करने के लिए आती हैं।

चैत्र नवरात्रि 

धर्म शास्त्रों के मुताबिक, नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना विशेष फलदाई होता है। ऐसा करने से जातक को देवी मां का आशीर्वाद मिलता है।

दुर्गा सप्तशती का पाठ

मां दुर्गा की विशेष कृपा के लिए नवरात्रि में सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। मान्यता है कि इस स्तोत्र का पाठ करने से मन शांत रहता है और ग्रहों की अशुभ स्थिति ठीक होती है।

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र

धर्म विशेषज्ञों के मुताबिक, चैत्र नवरात्रि में सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करने वाले साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

मनोकामनाएं होंगी पूरी

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करने से जातक के जीवन में सुख-समृद्धि आती है और परिवारी में खुशहाली बढ़ती है।

सुख-समृद्धि और खुशहाली

अगर आप जीवन में किसी भी तरह के संकट से घिरे हैं, तो नवरात्रि में सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ जरूर करें। मान्यता है कि ऐसा करने से सभी परेशानियां दूर होती हैं।

परेशानियां होगी दूर

संध्या के समय या रात के समय में अगर सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करें, तो ये ज्यादा उत्तम होगा। इसके लिए सबसे पहले मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं।

कब करें पाठ?

दीपक जलाने के बाद को मां प्रणाम करके संकल्प लें कि मैं सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ कर रहा हूं अपनी कृपा मेरे ऊपर बनाए रखें।

संकल्प लें

संकल्प लेने के बाद सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ शुरू करें। सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करने वाले साधक को पवित्रता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

पवित्रता का ध्यान रखें

यह जानकारी सिर्फ मान्याताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

नोट

चैत्र नवरात्रि: नवरात्रि में इन सपनों का दिखना होता है बेहद शुभ

Click Here