LIVE HINDUSTAN
Faith नवरात्रि: हाथी पर सवार होकर आएंगी माता, जानें संकेत
हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होती है।
तिथि
इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च हो रही है और इसका समापन 6 अप्रैल को होगा।
शुरुआत और समापन
इस दौरान मां दुर्गा के 9 रूपों की विशेष पूजा का विधान है।
विशेष पूजा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माता के आगमन-प्रस्थान के दिन से सवारी तय होती है।
सवारी
इस बार शुरुआत-समापन का दिन रविवार ही है, तो माता की सवारी हाथी होगा।
दिन
ऐसे में चैत्र नवरात्रि में मां हाथी पर ही आएंगी और हाथी पर ही जाएंगी।
हाथी पर सवारी
ज्योतिषचार्यों के मुताबिक हाथी पर माता का आगमन बेहद शुभ माना जाता है।
संकेत
ये अच्छे वर्षा चक्र का संकेत देता है।
संकेत
इसके अलावा यह समृद्धि और खुशहाली का संकेत देता है।
समृद्धि
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।
नोट
शनिवार को पीपल पर जल चढ़ाने से क्या होता है?
Click Here