By Deepali Srivastava
PUBLISHED January 16, 2025

LIVE HINDUSTAN
Beauty

गाजर फेस पैक से आयेगा निखार, ऐसे लगाएं

सर्दी के मौसम में लाल-लाल गाजर लोग कच्ची भी खाते हैं और इसका हलवा भी चाव से खाते हैं। मीठी गाजर अच्छी लगती है।

गाजर

गाजर में विटामिन ए, सी और के होता है, जो स्किन के लिए अच्छा होता है। इससे चेहरे पर निखार आता है।

स्किन के लिए

गाजर का फेस पैक बनाकर भी चेहरे पर लगाया जा सकता है। इससे न सिर्फ निखार आयेगा बल्कि दाग-धब्बे भी दूर होंगे।

फेस पैक

गाजर को मिक्स में पीस लें और इसका जूस निकाल लें। जूस से चेहरे की मसाज करें। इससे फेस क्लीन हो जायेगा।

कैरट क्लींजर

गाजर के जूस में चावल का आटा मिक्स कर लें। तैयार स्क्रबर से चेहरे को रगड़ें। इससे पोर्स खुलेंगे और क्लीनिंग होगी।

स्क्रबर

गाजर फेस पैक बनाने के लिए गाजर का रस, दूध, विटामिन ई कैप्सूल चाहिए।

गाजर फेस पैक

गाजर को कद्दूकस कर लें और इसका जूस निकाल लें। जूस में दूध और विटामिन ई की कैप्सूल मिलाकर पेस्ट बनाएं।

कैसे बनाएं 

इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर पानी से चेहरा साफ करें और मॉइश्चराइजर लगाएं।

लगाने का तरीका

गाजर के रस में गुलाब जल मिक्स कर लें। इसे स्प्रे बॉटल में भर लें। इसे नॉर्मल तौर पर चेहरे पर छिड़कें। इससे त्वचा हाइड्रेट रहेगी।

स्किन स्प्रे

गाजर से स्किन को कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन इसे चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कर लें।

पैच टेस्ट

ब्राइडल मेकअप पर जचेंगे 6 लिपस्टिक शेड्स

Click Here