LIVE HINDUSTAN
Trending क्या आम आदमी भी कर सकता है स्पेस का सफर?
हाल ही में सुनीता विलियम्स अपने साथी अंतरिक्ष यात्री के साथ अंतरिक्ष में 286 दिन रहने के बाद पृथ्वी पर लौट आई हैं।
सुनीता विलियम्स
ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या आम आदमी स्पेस की यात्रा कर सकता है?
सवाल
तो बता दें कि बहुत सी प्राइवेट स्पेस कंपनियां आम लोगों को स्पेस में भेज रही हैं।
प्राइवेट कंपनियां
इसके लिए आप कुछ शर्तों को पूरा करके अंतरिक्ष की यात्रा कर सकते हैं।
शर्तों के साथ यात्रा
पहले स्पेस में सिर्फ सरकारी एजेंसियां जैसे नासा या इसरो अपने अंतरिक्ष यात्रियों को भेजती थीं।
सरकारी एजेंसियां
लेकिन अब स्पेसएक्स, ब्लू ओरिजिन और वर्जिन गैलेक्टिक जैसी प्राइवेट कंपनियों ने यह मौका आम लोगों के लिए भी खोल दिया है।
कंपनियां
ये कंपनियां स्पेस टूरिज्म को बढ़ावा दे रही हैं, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति कुछ शर्तों को पूरा करके अंतरिक्ष की यात्रा कर सकता है।
टूरिज्म को बढ़ावा
स्पेस में जाने के लिए आपको इन कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
प्रक्रिया
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स खास मिशन जैसे "इंस्पिरेशन4" (2021) और "पोलारिस डॉन" (2024) चलाती है।
खास मिशन
यह कंपनी सीधे टिकट बेचती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टिकट की कीमत लगभग 3.7 करोड़ रुपये है।
वर्जिन गैलेक्टिक
ये हैं दुनिया के 5 सबसे पुराने इंजीनियरिंग कॉलेज
Click Here