By Navaneet Rathaur
PUBLISHED April 14, 2025

LIVE HINDUSTAN
Faith

घर में बैंगन का पौधा लगाना चाहिए या नहीं?

बाजार में मिलने वाले केमिकल फ्री सब्जियों से बचने के लिए लोग घरों में ही किचन गार्डन बनाकर कई तरह की सब्जियां उगाते हैं।

किचन गार्डन

किचन गार्डन में लौकी, भिंडी, करेला आदि सब्जियों के साथ ही लोग गमले में बैंगन का पौधा भी लगा देते हैं। बैंगन का पौधा गमले में आसानी से तैयार भी हो जाता है।

बैंगन का पौधा

आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि घर में बैंगन का पौधा लगाना चाहिए या नहीं।

घर में बैंगन लगाएं या नहीं

धर्म विशेषज्ञों की मानें, तो अगर आप बैंगन के गमले को अपने घर के अंदर या छत पर रखे हैं, तो इससे ग्रह दोष की समस्या हो सकती है।

ग्रह दोष

बैंगन का पौधा घर के अंदर लगाने से राहु और केतु का प्रभाव बढ़ता है। इससे आपको धन हानि भी हो सकती है।

राहु और केतु

अगर आप शुद्ध सब्जियों के लिए बैंगन का पौधा लगाना चाहते हैं, तो इसे घर से बाहर ही लगाना चाहिए।

घर के बाहर लगाएं बैंगन

बैंगन के पौधे को गलती से घर के अंदर नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि घर में बैंगन का पौधा लगाने से नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है।

नेगेटिव एनर्जी

दरअसल, बैंगन के पौधे में कांटे होते हैं और यह काफी घना भी होता है। इस वजह से बैंगन के पौधे को घर में लगाने से वास्तु दोष बढ़ता है।

वास्तु दोष

यह जानकारी सिर्फ मान्याताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

नोट

सोमवार को शिव जी का इन 5 चीजों से करें अभिषेक, दूर होंगे सारे कष्ट-परेशानी

Click Here