LIVE HINDUSTAN
Cricket IPL: 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो चुका है। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले प्लेयर्स को पर्पल कैप दी जाती है।
शुरू
Source: Insta
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर इस सीजन में 6 विकेट ले चुके हैं। पर्पल कैप फिलहाल शार्दुल के पास ही है।
पर्पल कैप
Source: Insta
आज हम आपको IPL में 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन-कौन हैं इसकी जानकारी दे रहे हैं। आइए जानते हैं।
जानिए
रवींद्र जडेजा अबतक आईपीएल में कुल 241 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान कुल 160 विकेट चटका चुके हैं।
जडेजा
Source: Insta
जसप्रीत बुमराह के नाम 133 मैच में कुल 165 विकेट हैं।
बुमराह
Source: Insta लसिथ मलिंगा ने आईपीएल के कुल 122 मैच खेले। इस दौरान 170 विकेट अपने नाम किए।
मलिंगा
Source: Insta अमित मिश्रा आईपीएल में अबतक कुल 162 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान 174 विकेट चटकाए हैं। वहीं अश्विन अबतक 213 मैच में 181 विकेट हासिल कर चुके हैं।
मिश्रा और अश्विन
Source: Insta भुवनेश्वर कुमार 176 मैच में 181 तो सुनील नरेन 178 मैच में 181 चटका चुके हैं।
भुवनेश्वर और नरेन
Source: Insta ड्वेन ब्रावो 161 मैच में कुल 183 विकेट, पीयूष चावला के 192 मैच में 192 विकेट तो युजवेंद्र चहल के नाम 161 मैच में 205 विकेट दर्ज हैं।
ब्रावो, चावला और चहल
Source: Insta
बिना पैसा तलाक चाहती है पूर्व कप्तान की वाइफ
Click Here