By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 14, 2025

LIVE HINDUSTAN
Fashion

ब्लाउज को दें मॉडर्न लुक, लगवाएं ये लटकन

साड़ी के साथ अच्छी फिटिंग का ब्लाउज होना काफी जरूरी है, इससे परफेक्ट लुक मिलता है। आजकल कई डिजाइन में ब्लाउज सिले जाते हैं।

साड़ी-ब्लाउज

ब्लाउज की अच्छी डिजाइन सिलवाने के साथ आप उसमें लटकन लगाकर उसे और भी खूबसूरत बना सकती हैं। चलिए कुछ लटकन डिजाइन दिखाते हैं।

लटकन डिजाइन

Instagram: blouselatkandesign

ब्लाउज हैवी डिजाइन वाला है तो उसमें गोटा पट्टी लटकन लगवा लें। ये आजकल काफी चल रही है और देखने में सुंदर लगती है।

गोटा पट्टी लटकन

Instagram: blouselatkandesign

ब्लाउज मोती या हैवी वर्क वाला है तो टेसेल लटकन बेस्ट रहेंगे। इस तरह के लटकन आपके ब्लाउज की शोभा बढ़ा देंगे।

टेसेल लटकन

Instagram: blouselatkandesign

बेडेड लटकन भी हैवी जरी वाले ब्लाउज पर सुंदर लगेंगे। बेडेड लटकन में मोती लगे होते हैं।

बेडेड लटकन

Instagram: blouselatkandesign

ब्लाउज में आप पॉम डिजाइन वाले लटकन भी लगवा सकती हैं। ये लटकन आपके ब्लाउज कलर से मैचिंग मिल जाएंगे।

पॉम-पॉम डिजाइन

Instagram: blouselatkandesign

मिरर वर्क

Instagram: blouselatkandesign

मिरर वाले लटकन मिलते-जुलते वर्क वाले ब्लाउज में लगवा सकती हैं। इस तरह के लटकन ब्लाउज की शोभा बढ़ा देंगे।

ब्लाउज में आप मैचिंग कलर के फ्लोरल लटकन लगवा सकती हैं। इस तरह के लटकन भी सुंदर लुक देंगे।

फ्लोरल लटकन

Instagram: blouselatkandesign

ब्लाउज अगर सिंपल है तो उसमें फैब्रिक जरी लटकन लगवा सकती हैं। इस तरह के लटकन भी अच्छे लगेंगे।

फैब्रिक लटकन

Instagram: blouselatkandesign

बैकलेस या हैवी वर्क ब्लाउज पर लट्टू वाले लटकन लगवाएं। ये लटकन आपके लुक को सुंदर बना देंगे।

लट्टू लटकन

Instagram: blouselatkandesign

साड़ी पर पहनें सोने के मटर माला, 8 नई डिजाइन

Click Here