बिल गेट्स ने बताई 3 ऐसी नौकरियां, जिन्हें AI कभी खत्म नहीं कर सकता
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने हमारे सोचने और काम करने के तरीके को पूरी तरह बदलकर रख दिया है। आज के समय में लोग chatgpt, gemini, copilot समेत कई अन्य AI चैटबॉट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
बता दें कि इंसान जिस काम कई दिनों में पूरा करता था, उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से मिनटों में कर लिया जाता है।
घंटों का काम मिनटों में
आज के समय में ज्यादातर लोग AI पर निर्भर हो गए हैं। खासकर कॉरपोरेट कंपनियां इस तकनीक का खूब इस्तेमाल कर रही हैं और इससे उन्हें फायदा भी हो रहा है।
AI पर निर्भर
AI के बढ़ते इस्तेमाल के कारण अक्सर यह बात चर्चा में रहती है कि इस तकनीक के कारण लोगों की नौकरी पर संकट है।
नौकरी पर संकट
Microsoft के को-फाउंडर बिल गेट्स ने एक इंटरव्यू में बताया कि AI से जरूर कुछ नौकरियों के जाने का खतरा है, लेकिन कुछ ऐसी इंडस्ट्री हैं, जहां लोगों की जॉब्स सुरक्षित रहेंगी।
बिल गेट्स का AI पर इंटरव्यू
बिल गेट्स के मुताबिक, कोडिंग करने वाले, बायोलॉजिस्ट और एनर्जी एक्सपर्ट्स की नौकरियों को AI से कोई खतरा नहीं है।
कोडिंग, बायोलॉजिस्ट और एनर्जी सेक्टर
बिल गेट्स का मानना है कि AI कोड जनरेट जरूर कर सकता है, लेकिन वह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए जरूरी प्रॉब्लम-सॉल्विंग योग्यता नहीं रखता है।
प्रॉब्लम-सॉल्विंग में योग्य नहीं
AI हाइपोथेसिस तैयार करने में असमर्थ है। इस वजह बायोलॉजिस्ट मेडिकल फील्ड में हमेशा बने रहने वाले हैं।
हाइपोथेसिस नहीं कर सकता तैयार
बिल गेट्स ने माना कि AI के जरिए कुशलता बढ़ाई जा सकती है, लेकिन एनर्जी सेक्टर ऐसी फील्ड है, जिसमें इंसानी विशेषज्ञता बहुत जरूरी होती है।