LIVE HINDUSTAN
Travel ये है गरीबों का ताजमहल! देखें 10 PHOTOS
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक ऐसी इमारत है जो कि पर्यटकों के बीच 'गरीबों का ताजमहल' के नाम से मशहूर है।
मशहूर
Source: SocialMedia
इस इमारत का डिजाइन ताज महल की तरह ही है। ऐसे में इसे ताज महल की कॉपी कहा जाता है।
कॉपी
Source: SocialMedia
असली ताज महल के मुकाबले ये इमारत बिल्कुल फीकी लगती है। हम बात कर रहे हैं बीबी का मकबरा की।
फीका
Source: SocialMedia बीबी का मकबरा औरंगजेब के बेटे और शाहजहां के पोते आजम शाह ने बनवाया था।
किसने बनवाया
vSource: SocialMedia
आजम शाह ने ताज महल की तरह दिखने वाली ये इमारत अपनी मां दिलरास बानो बेगम की याद में बनवाई थी।
मां की याद में
Source: SocialMedia इस मकबरे का निर्माण 1651 से 1661 ईसवीं के बीच करवाया गया था।
इतना पुराना
Source: SocialMedia इस मकबरे को बनाने में करीब 7 लाख रुपये का खर्च आया था। वहीं ताज महल को बनाने में 3.20 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।
खर्च
Source: SocialMedia इस वजह से लोगों ने इस मकबरे को 'गरीबों का ताजमहल' की उपाधि दी है।
उपाधि
Source: SocialMedia ताज महल की तरह ही इस मकबरे में गार्डन, तालाब, फाउंटेन और झरने हैं।
परिसर
Source: SocialMedia
गर्मियों के दिनों में यहां भीषण गर्मी रहती है। ऐसे में आप अक्टूबर से मार्च के बीच इसे देखने जा सकते हैं।
सही समय
Source: SocialMedia ये है गढ़वाल का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन
Click Here 457678261031170