By VIMLESH KUMAR 
PUBLISHED November 14, 2023

LIVE HINDUSTAN
Health

लटकती तोंद को खत्म कर देगा ये ड्राई फ्रूट

Pic Credit: Pexels

बादाम को स्वाद और पोषण का खजाना माना जाता है। यह हड्डियों की मजबूती से लेकर दिमागी ग्रोथ तक कई तरह से फायदेमंद है।

बादाम

बादाम में प्रोटीन, जिंक, फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड, और विटामिंस पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत लाभकारी माने जाते हैं।

पोषक तत्व

ऑस्ट्रेलिया में की गई एक रिसर्च के मुताबिक, बादाम वजन कम करने में सहायक होता है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व जल्दी वेट लॉस कर सकते हैं।

रिसर्च

भीगे हुए बादाम का सेवन करने से पाचन सही रहता है, क्योंकि बादाम को भिगाने से उसका छिलका हट जाता है, जोकि ज्यादा सख्त रहता है और पाचन में बाधा उत्पन्न करता है।

पाचन सही रखे

बादाम में प्रोटीन और फाइबर की प्रचुर मात्रा होती है। ये पोषक तत्व पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं, जिससे हम ओवरईटिंग से बच जाते हैं।

ओवरईटिंग से बचाए

बादाम में मौजूद पोषक तत्व आपके मेटोबॉल्जिम को तेज करते हैं, जो फिट और स्वस्थ रहने के लिए बहुत जरूरी है।

मेटाबॉल्जिम रेट बढ़ाए

पाचन दुरुस्त रहने, ओवरईटिंग ना करने और मेटाबॉल्जिम रेट के दुरुस्त होने से वजन तेजी से कम हो सकता है। अगर आप एक्सरसाइज और योग करते हैं तो और जल्दी फैट टू फिट हो सकते हैं।

वेट लॉस में सहायक

बादाम वजन कम करने के अलावा चेहरे में निखार लाने में भी लाभकारी माना जाता है, क्योंकि इसमें त्वचा को हेल्दी बनाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं।

त्वचा को हेल्दी रखे

बादाम को ब्रेन बूस्टिंग फूड भी माना गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, रोजाना इसका सेवन करने से मस्तिष्क स्वस्थ रहता है।

दिमाग तेज करे

यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए विशेषज्ञों से उचित सलाह लें।

नोट

ठंड और पॉल्यूशन दोनों से राहत दिलाएगा ये सुपरफूड

Click Here