By Shubhangi Gupta
PUBLISHED January 30, 2023

LIVE HINDUSTAN
Beauty

अंगूर से पाएं ग्लोइंग और स्पॉटलेस स्किन, ऐसे करें इस्तेमाल

फ्लॉलेस और चमकदार स्किन हर कोई चाहता है। ऐसे में आप अपने स्किन केयर रूटीन में अंगूर को शामिल कर सकते हैं। 

चमकदार त्वचा

अंगूर और सुंदरता के बीच तालमेल मिलना मुश्किल है लेकिन ये स्किन की देखभाल के लिए काफी फायदेमंद हैं।

त्वचा के लिए अंगूर

पिंपल फ्री, क्लियर और स्किन एजिंग से बचाने से लेकर इसे स्मूद और सॉफ्ट बनाने में अंगूर मदद कर सकते हैं।

स्किन केयर

आइए जान लेते हैं विटामिन ए, बी6, सी और फोलेट से भरपूर अंगूरों को आप कैसे स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए 8-10 अंगूरों का पल्प निकालें और आंखों के नीचे मसाज करें। कुछ देर बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें।

डार्क सर्कल्स के लिए

झुर्रियों और फाइन लाइंस से राहत पाने के लिए आप अंगूर के पल्प से मसाज कर सकते हैं। पल्प में शहद की कुछ बूंदें मिला सकते हैं।

एंटी एजिंग

अंगूर के पल्प में मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल मिलाकर लगाएं 15-20 मिनट बाद पानी से चेहरा साफ कर लें।

चमकदार त्वचा के लिए

अंगूर के पल्प में नींबू का रस और पुदीने की पत्तियां मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से साफ कर लें।

ऑयली स्किन से राहत

Video: Pexels

फेसपैक को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें, साथ ही स्किन एक्सपर्ट से सलाह भी ले लें।

नोट

सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये, मिलेगा निखार

Click Here