By Dheeraj Pal
PUBLISHED March 21, 2025

LIVE HINDUSTAN
Faith

बासी रोटी का करें ये उपाय, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा!

शास्त्रों और ज्योतिष में बासी रोटी का काफी महत्व है। इसमें इससे जुड़े कई उपाय बताए गए हैं।

बासी रोटी

मान्यता है कि इन उपायों का पालन करने से घर में बरकत बनी रहती है और आर्थिक संकट से मुक्ति मिलती है। 

आर्थिक संकट दूर

ज्योतिष की मानें, तो बासी रोटी पर रोज सुबह गुड़ लगाकर गाय को खिलाना शुभ माना जाता है। 

गाय को खिलाएं

मान्यता है कि इस उपाय से घर में धन की कभी कमी नहीं होती। क्योंकि गाय को माता का दर्जा प्राप्त है।

मान्यता

जिनकी कुंडली में राहु, केतु या शनि का दोष होता है, उन्हें यह उपाय जरूर अपनाना चाहिए।

जरूर

किसी व्यक्ति पर शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही हो, तो उसे अमावस्या या शनिवार को बासी रोटी और खीर गाय को खिलानी चाहिए।

अन्य उपाय

इससे शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से आपको राहत मिल सकती है।

राहत

बासी रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाना भी फलदायी माना गया है। 

फलदायी

मान्यता है कि इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं। साथ ही बुरी नजर और शत्रु बाधा से मुक्ति मिलती है।

शत्रु बाधा

यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें। 

नोट

चैत्र अमावस्या पर पितृदोष दूर करने के उपाय

Click Here