UPSC की कोचिंग कराने वाले विकास दिव्यकीर्ति सुबह कितने बजे उठते हैं?
भारत के सबसे मशहूर शिक्षकों में से एक विकास दिव्यकीर्ति ने एक वीडियो में अपनी दिनचर्या साझा की थी।
विकास दिव्यकीर्ति
Pic Credit: Social Media
उस वीडियो में उन्होंने अपने सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक के दिन भर के पूरे शेड्यूल के बारे में बात की थी।
दिनचर्या
Pic Credit: Social Media
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी यह जानना चाहते होंगे कि विकास दिव्यकीर्त आखिर सुबह कितने बजे उठते हैं। ऐसे में आइए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
कितने बजे उठते हैं विकास सर
Pic Credit: Social Media
विकास दिव्यकीर्ति ने वीडियो में बताया कि मैं सुबह 9 से 10 बजे के बीच में उठ जाता हूं। यानी विकास दिव्यकीर्ति सुबह बहुत जल्दी 5 से 6 या 6 से 7 के बीच में नहीं उठते हैं बल्कि 9 से 10 बजे के बीच उठते हैं।
सुबह 9 से 10 के बीच
Pic Credit: Social Media
विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि सुबह उठने के बाद घर के सभी सदस्य मिलकर 11 बजे एकसाथ नाश्ता करते हैं।
साथ में करते हैं नाश्ता
Pic Credit: Social Media
विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि इसके बाद हमारा पूरा परिवार एक घंटे तक गप मारता है। अगर उससे पहले नहा लिया तो ठीक नहीं तो उसके बाद वह नहाकर ऑफिस पहुंचते हैं।
ऑफिस की तैयारी
Pic Credit: Social Media
उन्होंने बताया कि उनके ऑफिस का समय फिक्स नहीं होता। इसके बाद 1-2 बजे तक मीटिंग होती है और फिर कोई खास काम नहीं होता।
ऑफिस का समय फिक्स नहीं
Pic Credit: Social Media
विकास दिव्यकीर्ति शाम को मैनेजमेंट के सदस्यों के साथ ब्लैक कॉफी पीते हुए बातचीत करते हैं और घर के लिए निकल जाते हैं।
मीटिंग
Pic Credit: Social Media
विकास दिव्यकीर्ति घर जाकर एक घंटे सैर करते हैं और 12 बजे से 3 बजे तक कुछ न कुछ जरूर पढ़ते हैं। इसके बाद ही सोते हैं।
सोने का समय
Pic Credit: Social Media
45 गेंदों में शतक जड़ने वाले ईशान किशन इतने पढ़े-लिखे?