LIVE HINDUSTAN
News ट्रेन में कितने टेम्परेचर पर चलता है एसी?
देश भर में एसी कोच वाली ट्रेनों में इजाफा हो रहा है। वंदे भारत ट्रेन आज कल लोगों में खास लोकप्रिय हो रही है।
एसी कोच
आप भी एसी कोच में सफर करते होंगे और एसी कोच से जुड़े कई नियमों के बारे में जानते होंगे।
नियम
मगर क्या आपको मालूम है कि एसी कोच में एसी का टेम्परेचर कितने पर सेट किया जाता है?
टेम्परेचर
आइए इस स्लाइड के जरिए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर एसी कोच में एसी का टेम्परेचर क्या होता है और यह कैसे तय किया जाता है।
कैसे होता है तय
अक्सर लोगों को शिकायत रहती है कि उनके कोच में एसी कम चल रहा है या ज्यादा। ऐसे में यह टेम्परेचर कैसे तय होता है।
अक्सर
रेलवे की ओर से तय की हुई एक रेंज के तापमान पर ही कोच के एसी को सेट किया जाता है। तापमान कोच के प्रकार पर भी निर्भर करता है।
तापमान
ट्रेन में एलएचबी एसी कोच और नॉन एलएचबी के आधार पर भी एसी का तापमान निर्धारित होता है।
कोच
एलएचबी एसी कोचों का तापमान आम तौर पर 23 डिग्री से बढ़ाकर 25 डिग्री सेल्सियस कर दिया गया है।
डिग्री
गैर-एलएचबी एसी कोच में इलेक्ट्रॉनिक थर्मोस्टैट्स को 24 से 26 डिग्री सेल्सियस की सेटिंग के साथ अपडेट किया गया है।
सेल्सियस
ऐसे में कहा जा सकता है कि ट्रेन में एसी कोच में तापमान में 25 डिग्री के आसपास रहता है।
25 डिग्री
क्या हिंदू राष्ट्र चाहती हैं जया किशोरी?
Click Here